जयपुर में हरमाड़ा के बाद आज एक और बड़ा हादसा टल गया। पंजाब रोडवेज की बस ने पूर्व IAS की फॉर्च्यूनर को टक्कर मार दी। हादसे में पूर्व आईएएस और उनकी पत्नी बाल-बाल बच गई। हादसा मंगलवार दोपहर जेएलए रोड पर गणेश मंदिर के चौराहे का है।
पूर्व आईएएस की पत्नी ने आरोप लगाया कि जयपुर में हरमाड़ा में इतने बड़े हादसे के बाद भी पुलिस लापरवाह बनी हुई है। हमसे समझाइश कर मामले को सुलझाने की बात कही जा रही है।
कॉन्स्टेबल कंवर सिंह ने बताया- जयपुर के गणेश मंदिर चौराहे पर PB 10 HT 26320 की बस ने फॉर्च्यूनर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी का बोनट क्षतिग्रस्त हो गया। गाड़ी में पूर्व आईएएस अशोक संपत राम, उनकी पत्नी सिमरत कौर और ड्राइवर कुलदीप थे।
सिमरत कौर ने बताया- पंजाब नंबर की दो बसें रेड लाइट में भी सिग्नल को तोड़ते हुए आगे गई। तीसरी गाड़ी ने रेड लाइट होने के बावजूद क्रॉस करने की कोशिश की, जिसके बाद हमारी कार को बस ने टक्कर मारी।

उन्होंने आरोप लगाया कि वहां तैनात कॉन्स्टेबल कंवर सिंह ने मामले में समझाइश कर सुलझाने की बात कही। जिस पर उन्होंने आपत्ति जताते हुए मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को संज्ञान लेना चाहिए। जब जयपुर में कल इतना बड़ा हादसा हुआ है। उसके बावजूद गणेश मंदिर चौराहे पर किस तरह से यातायात नियमों की अवहेलना की जाती है।
