भीलवाड़ा । आदर्शनगर के एक बुजुर्ग की लाश बुधवार सुबह सांगानेर में तेजाजी चौक के नजदीक कोठारी नदी में लाश मिली। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बता दें कि यह बुजुर्ग तीन दिन पहले बैंक से पेंशन राशि निकलवाने के लिए घर से गया था।
सुभाषनगर पुलिस के अनुसार, सांगानेर में तेजाजी चौक के पास कोठारी नदी में लोगों ने बुधवार को एक बुजुर्ग की लाश पड़ी देखी। लाश की खबर कस्बे में फैल गई। लोग मौके पर जमा हो गये। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों की मदद से शव को नदी से निकलवाया।

मृतक की पहचान भीमगंज थाने के आदर्शनगर निवासी शंकर लाल 73 पुत्र गणेश प्रजापत के रूप में कर ली गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि शंकर प्रजापत तीन दिन पहले पेंशन राशि निकलवाने के लिए घर से बैंक गये थे, जो लौटकर नहीं आये। शंकर की तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला तो मंगलवार को भीमगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से लाश का पोस्टमार्टम करवाया है। उधर, बताया जा रहा है कि कमजोर दीमागी हालत के चलते शंकर लाल रास्ता भटककर सांगानेर पहुंच गये। उन्हें एक दिन पहले तेजाजी चौक में चबूतरे पर बैठे हुये लोगों ने देखा था। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।
