जयपुर एयरपोर्ट पर 534 ग्राम सोना पकड़ा:रियाद से तस्करी कर था लाया, अंडरवियर में पेस्ट के रुप में रखा था छिपा

BHILWARA
Spread the love


राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) ने जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के आरोप में एक पैसेंजर को अरेस्ट किया है। DRI टीम ने रियाद से तस्करी कर लाया 534 ग्राम सोना बरामद किया है। अंडरवियर में पेस्ट के रूप में सोना छिपाकर जयपुर लाया गया था। DRI ने बुधवार दोपहर आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेसी भेज दिया।

DRI की ओर से जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मंगलवार को कार्रवाई को अंजाम दिया गया था। रियाद से जयपुर आई फ्लाइट के पैसेंजर को संदिग्ध मानकर जांच की गई। तलाशी में संदिग्ध पैसेंजर के अंडर वियर में पेस्ट के रूप में छिपाकर लाया सोना मिला। DRI टीम ने सोना तस्करी कर लाने के मामले में आरोपी तस्कर को पकड़ा। उसकी तलाशी में मिले करीब 534 ग्राम सोने को जब्त किया गया। DRI टीम ने सोना तस्करी में आरोपी पैसेंजर को अरेस्ट किया।

पकड़ा गया पैसेंजर डीडवाना कुचामन का रहने वाला है। उससे बरामद किए सोने की बाजार कीमत करीब 66 लाख रुपए बताई जा रही है। DRI की ओर से बुधवार दोपहर आरोपी तस्कर को आर्थिक अपराध न्यायालय में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर आरोपी तस्कर को जेसी भेज दिया गया। मामले में विभागीय जांच की जा रही है। DRI टीम की पिछले एक सप्ताह में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। DRI जयपुर ने पिछले सप्ताह भी कार्रवाई कर 1 किलो सोने को जब्त किया था।