नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि राजस्थान को पता नहीं किसकी नजर लगी हुई है। रोजाना बड़े-बड़े हादसे हो रहे हैं। मुख्यमंत्री सिर्फ मीटिंग-मीटिंग खेल रहे हैं।
जूली ने दावा किया कि अंता विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी बहुमत से जीत हासिल करेगी। टीकाराम जूली विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी इंदिरा देवनानी को श्रद्धांजलि अर्पित करने अजमेर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत कर राज्य सरकार पर निशाना साधा।
जूली का आरोप- भाजपा ने 2 साल में कांग्रेस सरकार की योजनाएं बंद की
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा- अंता विधानसभा में उपचुनाव होने जा रहे हैं। पब्लिक में काफी जोश है। भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 2 साल में सिर्फ कांग्रेस सरकार की योजनाओं को बंद करने का काम किया।
वहीं अपने उद्योगपति मित्रों को जमीन देने का काम किया। इसके अलावा कोई काम सरकार की ओर से नहीं किया गया। राजस्थान में कानून व्यवस्था चौपट है। ऐसा कोई दिन नहीं, जहां कहीं मर्डर या एक्सीडेंट की घटना नहीं हुई हो।

दुर्घटनाओं के मुआवजे में किया जा रहा भेदभाव
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा-
हालत यह हैं कि मुख्यमंत्री सिर्फ मीटिंग-मीटिंग खेल रहे हैं। वहीं बड़े-बड़े हादसे राजस्थान में हो रहे हैं। पता नहीं किसकी नजर राजस्थान को लग गई है। भाजपा सिर्फ हवाई दावे कर रही है। दुर्घटनाओं के मुआवजे में भेदभाव किया जा रहा है।
बोले- अंता में कांग्रेस का अच्छा माहौल
जूली ने दावा किया- कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया बड़े बहुमत से जीतेंगे। वहां कांग्रेस का अच्छा माहौल है, जनता का समर्थन मिल रहा है।
जूली ने कहा- बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। सभी नेताओं ने अपनी जान लगा रखी है। मजबूती के साथ बिहार में चुनाव चल रहे हैं। बीजेपी वोट चोरी कर सत्ता में आती है। लेकिन राहुल गांधी ने जनता के सामने इनका चेहरा बेनकाब करने का काम किया है।
स्पीकर वासुदेव देवनानी के घर पहुंचे जूली
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बुधवार को रामनगर स्थित विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निवास स्थान पर पहुंचे थे। जूली ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी इंदिरा देवनानी को श्रद्धांजलि दी। साथ ही शोक सभा में शामिल हुए।
