अजमेर में नाबालिग का किडनैप करने और उसके साथ रेप करने के आरोप में दर्ज मामले में फरार चल रहे एक आरोपित युवक को गिरफ्तार किया गया है। हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना पुलिस पूछताछ में जुटी है।
सीआई महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया- गिरफ्तार आरोपित कोटड़ा निवासी कृष्णा (22) है। उसके खिलाफ नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने और बंधक बनाकर रेप करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस आरोपित की तलाश कर रही थी, जिसे घर पर आते ही डिटेन कर लिया गया। पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पुलिस आरोपित से प्रकरण के संबंध में पूछताछ कर अनुसंधान में जुटी हुई है।
