कोटा में राठौड़ बोले- डोटासरा के पसीने छूट गए:कहा- मेरे ऊपर एक भी मुकदमा नहीं, वे झूठे आरोप लगा रहे

BHILWARA
Spread the love


राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं। कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा के विधायक, मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और कई पदाधिकारी अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने में जुटे हुए हैं, वहीं कांग्रेस के बड़े नेता प्रमोद जैन भाया के समर्थन में डटे हैं। इस बीच निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने इस चुनाव को त्रिकोणीय मुकाबले में बदल दिया है, जिससे अंता का उपचुनाव और भी रोचक हो गया है।



हमारी जीती हुई सीट है

अंता उपचुनाव के प्रचार के लिए कोटा पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि यह सीट भाजपा की अपनी है और पार्टी यहां से जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि यह हमारा अपना चुनाव है, हमारी जीती हुई सीट है। हमारा संगठन एकजुट है, कार्यकर्ता मजबूती से काम कर रहे हैं। यह चुनाव हम जीत रहे हैं। अंता में भाजपा का प्रत्याशी जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप, निष्कलंक, योग्य और सेवाभावी व्यक्ति है।

राठौड़ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी पर कई मुकदमे और भ्रष्टाचार के आरोप हैं, जिन्हें जनता अच्छी तरह जानती है।


राठौड़ ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बयानों पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा डोटासरा मेरे मित्र हैं, लेकिन उन्हें अपने मित्र के बारे में पता ही नहीं है। मेरे ऊपर एक भी मुकदमा नहीं है, वह झूठे आरोप लगा रहे हैं। डोटासरा को खुश होना चाहिए कि हमारे पास किसी योजना की घोषणा नहीं है, उन्हें दुख क्यों हो रहा है। अगर इतनी चिंता है तो वे आराम करें, क्योंकि यह चुनाव हम जीत रहे हैं।

जनता जागरूक है, सब देखा है

राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस को अब जनता की नब्ज समझनी चाहिए। जनता अब न दबाव में आएगी और न ही पैसे के प्रलोभन में। उन्होंने कहा जनता ने सब देखा है, जनता जागरूक है। अब वह ऐसे नेता को चुनेगी जो उसके बीच में हो, जो सेवा कर सके, भ्रष्ट व्यक्ति को जनता कभी पसंद नहीं करेगी।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि डोटासरा के पसीने छूट गए हैं, क्योंकि भाजपा ने जनता की अपेक्षाओं के अनुसार एक सेवाभावी और निष्पक्ष उम्मीदवार मैदान में उतारा है।