आरएएस में चयनित शिवराज कुमावत का सम्मान किया

BHILWARA
Spread the love


क्षेत्र में अभ्यर्थियों का प्रशासनिक सेवा में चयन अथक मेहनत एवं लक्ष्य के प्रति जुनून का परिणाम

आसींद । उपखंड मुख्यालय पर कार्यरत प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उपखंड क्षेत्र के गांगलास पंचायत के उदलपुरा गांव निवासी शिवराज कुमावत का आरएएस
परीक्षा में नवचयनित का माल्यार्पण, साफा और गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। उपखंड अधिकारी परमजीत सिंह, तहसीलदार आसींद जयसिंह व आसींद विकास अधिकारी भंवर सिंह चारण ने ने बताया कि अभी हाल ही में राजस्थान प्रशासनिक सेवा में 92 वीं रैंक पर शिवराज कुमावत के चयनित हुए है। इस मौके पर नव चयनित आरएएस अधिकारी शिवराज कुमावत का उपखंड मुख्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से मिले सम्मान व आशीर्वाद से खुश नजर आए।

उपखंड अधिकारी परमजीत सिंह ने कहा कि राजस्थान प्रशासनिक सेवा में उपखंड क्षेत्र में कुछ वर्षों से  विभिन्न प्रशासनिक पदों पर अभ्यार्थियों का चयन होना संपूर्ण आसींद क्षेत्र के लिए गौरव की बात हैं l  उन्होंने बताया कि अधिकांश अभ्यार्थी सामान्य परिवार एवं किसान वर्ग से चयनित हुए हैं जो उनकी अथक मेहनत एवं लक्ष्य के प्रति जुनून का परिणाम है । इस मौके पर कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी भगवान सिंह व कार्यालय कर्मचारी गण मौजूद है ।