भीलवाड़ा में नगर निगम पर महिलाओं-बच्चों का प्रदर्शन:अतिक्रमण हटाने, साफ सफाई करवाने की मांग, हाई मास्क लाइट लगाने की मांग

BHILWARA
Spread the love


भीलवाड़ा के निकट के गांव हरणी कला से आज बड़ी संख्या में लोग नगर निगम पहुंचे और वहां एक देवस्थान पर साफ सफाई करने लाइट लगाने और अतिक्रमण से मुक्त करने की मांग रखी।इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और युवा निगम कार्यालय पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया।



कोई सुनने वाला नहीं

ज्ञापन देने आए ग्रामीण चेतन ने बताया कि हरणी गांव में वार्ड नंबर 26 में माता जी का एक चौक है ,यहां कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है और गंदगी फैला रखी है। जिससे यहां होने वाले कार्यक्रमों में काफी समस्या होती है, नवरात्रि के साथ ही कई आयोजनों के दौरान बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं और उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है।


हाई मास्क लाइट लगाई जाए

इस विषय को लेकर पहले कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन दिया जा चुका है लेकिन उस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई ग्रामीणों की मांग है कि इस स्थान पर सीसी रोड करवाया जाए और हाई मास्क लाइट लगाई जाए ताकि देवस्थानों पर आने वाले लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

इधर नगर निगम महापौर राकेश पाठक का कहना है कि देवस्थान के पास का चौक नगर निगम में अथवा यूआईटी सीमा में है इसकी जांच करवाई जाएगी और ग्रामीणों की मांग पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।