छात्रा को भेजे अशोभनीय संदेश, वीडियो कॉल की जिद पर अड़ा शिक्षक — एपीओ कर जांच शुरू

BHILWARA
Spread the love

डॉ. चेतन ठठेरा, स्वतंत्र पत्रकार

भीलवाड़ा।

शिक्षा के मंदिर में मर्यादाएं तोड़ने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला भीलवाड़ा जिले के आसींद उपखंड के मालासेरी गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सामने आया है, जहां एक अंग्रेजी विषय के शिक्षक द्वारा कक्षा 10 की छात्रा को व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर अशोभनीय संदेश भेजने और वीडियो कॉल करने का दबाव बनाने की शिकायत मिली है। मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षक को एपीओ कर जांच शुरू कर दी गई है।

परिजनों ने की शिकायत, शिक्षक एपीओ

सूत्रों के अनुसार, विद्यालय में कार्यरत शिक्षक लखनलाल शर्मा ने छात्रा को कई बार आपत्तिजनक मैसेज भेजे और इंस्टाग्राम पर बातचीत करने की जिद करता रहा। इससे परेशान छात्रा ने परिजनों को जानकारी दी। परिजन तुरंत विद्यालय पहुंचे और प्रिंसिपल को शिकायत सौंपी।

विद्यालय प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (सीबीईओ) आसींद को अवगत कराया। सीबीईओ की रिपोर्ट के आधार पर संयुक्त निदेशक, स्कूल शिक्षा अजमेर संभाग, अनिल कुमार शर्मा ने शिक्षक लखनलाल शर्मा को आदेशों की प्रतीक्षा में (Awaiting Posting Order) रखते हुए मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), भीलवाड़ा नियुक्त कर दिया है। साथ ही मामले की जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

पूर्व में भी विवादित रहे शिक्षक

बताया जा रहा है कि आरोपी शिक्षक लखनलाल शर्मा चूरू जिले का निवासी है। उल्लेखनीय है कि इसी पीईईओ क्षेत्र में पहले भी शिक्षक कंवरलाल व एक महिला कर्मचारी के खिलाफ अश्लील हरकतों की शिकायतें सामने आ चुकी हैं, जिनकी जांच प्रक्रिया भी जारी है।