भीलवाड़ा हादसाः: खाटूश्याम दर्शन कर लौट रहे दंपती की सड़क दुर्घटना में मौत

BHILWARA
Spread the love


भीलवाड़ा / आसींद । नेशनल हाइवे 148 डी पर गुरुवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दूल्हेपुरा और बालापुरा के बीच कार के सामने अचानक गौवंश आ जाने से वाहन अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गया और पलट गया। हादसे में दंपती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा और बहू गंभीर रूप से घायल हो गए।



खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे थे सभी

शंभुगढ़ थाना प्रभारी मोतीलाल के अनुसार, करेड़ा थाना क्षेत्र के दौड़खेड़ा गांव निवासी शांतिलाल लौहार, उनकी पत्नी पुष्पा, बेटा राकेश और पुत्रवधु सीमा खाटू श्यामजी के दर्शन कर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान सुबह करीब चार बजे यह दर्दनाक हादसा हुआ।


मौके पर ही दंपती की मौत, बेटा-बहू घायल

हादसे के दौरान कार पुलिया से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। शांतिलाल और पुष्पा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा राकेश और बहू सीमा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को आसींद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

पुलिस ने शवों को मोर्चरी भिजवाया

सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मोतीलाल, रीडर भंवरलाल सहित पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृत दंपती के शवों को मोर्चरी में रखवाकर पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिए।

गांव में छाया मातम, जांच में जुटी पुलिस

इस दर्दनाक हादसे की खबर जैसे ही दौड़खेड़ा गांव पहुंची, परिवार और ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।