बिजोलिया । विक्रमपुरा में आयोजित श्री बनी के बालाजी क्रिकेट कप सीजन 4 का भव्य उद्घाटन गुरुवार को हुआ। उद्घाटन में मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत विक्रमपुरा एडवोकेट मुकेश कुमार धाकड़, डॉ. अजीत धाकड़ , मुकेश धाकड़ , भामाशाह शंकर लाल धाकड़ समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

विनायक नवयुवक मंडल की ओर से अतिथियों का अभिनंदन किया गया और कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस साल टूर्नामेंट में कुल 24 टीमें भाग ले रही हैं, और रोजाना चार मैच खेले जाएंगे।
प्रतियोगिता में विजेता टीम को 81 हज़ार रुपए, उपविजेता टीम को 41 हज़ार रुपए तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 21 हज़ार रुपए नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।
