भगवानपुरा में महिला कृषक प्रशिक्षण शिविर आयोजित

BHILWARA
Spread the love

महावीर वैष्णव, महुआ

ग्राम पंचायत दोलपुरा के भगवानपुरा गांव में शुक्रवार को कृषि विभाग की राज्य योजनांतर्गत एक दिवसीय महिला कृषक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य कंचन देवी योगी की उपस्थिति रही। शिविर में करीब 30 महिला कृषकों ने भाग लिया।

स्थानीय कृषि पर्यवेक्षक महावीर वैष्णव ने प्रशिक्षण की उपयोगिता व खरीफ फसलों की उन्नत कृषि तकनीकों पर जानकारी दी। साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राज किसान सुविधा ऐप, ई-गिरदावरी, पाइपलाइन, फव्वारा, कृषि यंत्र, तारबंदी व फार्म पौंड जैसी योजनाओं पर मिलने वाले अनुदान की जानकारी दी गई।

महिला किसानों को जैविक, प्राकृतिक एवं परंपरागत खेती अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। फसलों में रासायनिक उर्वरकों के अधिक प्रयोग से होने वाले नुकसान पर चर्चा की गई। साथ ही खरपतवार प्रबंधन, निराई-गुड़ाई, कीटनाशक चयन, बीज एवं उर्वरक खरीदते समय बिल लेने की सलाह दी गई।

शिविर के अंत में ज्ञानार्जन परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महिला किसानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।