आमली व महेंद्रगढ़ के समीप रोड पर रोड की कटिंग (खड्ढे )आने से बाइक सवार अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो रहे

BHILWARA
Spread the love



*सत्यनारायण सेन गुरलां*

गुरलां महेंद्रगढ़ से गंगापुर रोड पर आमली का खेड़ा के पास ही रोड पर कटिंग ( खड्ढे ) होने के कारण दुपहिया वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं  साथ ही अवैध बजरी खनन वाले ट्रेक्टर ट्राली से रेत खड्ढे के दोनों ओर रेत गिरी होने से स्फीड से आने वाले दुपहिया वाहन चालक पास खड्ढे को देखते हुए ब्रेक लगाने से रेत से फिसलकर रोड पर कटिंग से गिर कर दुर्घटना ग्रस्त हो रहे

विगत कुछ दिन पहले भी गुरलां के दुपहिया वाहन चालक दुर्घटना ग्रस्त होने से भीलवाड़ा अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा
क्षेत्र के लोगों ने रोड पर कटिंग खड्ढे को शीघ्र रिपेयरिंग करवाने की मांग की जिससे अन्य लोगों को दुर्घटना से बचाव हो सके