किसानों को 1700 करोड़ की राहत देगी सरकार:मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल बोले- मछली कब पानी पी जाए, मैं खुद किसान का बेटा, तकलीफ समझता हूं

BHILWARA
Spread the love


कोटा दौरे पर आए कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कोटा सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत की। मंत्री ने भ्रष्ट अधिकारियों और नकली खाद बीज बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि अंता विधानसभा उपचुनाव के बाद कोटा में कार्रवाई की जाएगी।

भ्रष्टाचार पर टिप्पणी करते हुए मंत्री बोले

कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मछली कब पानी पी जाए, पता नहीं चलता, उसी तरह कुछ अधिकारी कब भ्रष्टाचार कर जाएं, कहा नहीं जा सकता। मैं किसी अधिकारी को भ्रष्ट नहीं कह रहा, लेकिन निगरानी रखना जरूरी है।

कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि इस बार प्रदेश में सबसे ज्यादा फसलों को नुकसान कोटा और बारां जिले में हुआ है। बारिश से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। कहीं बीज उग नहीं पाए, तो कहीं उगने के बाद बारिश से पूरी फसल निष्फल हो गई। इन दोनों ही परिस्थितियों में किसानों को पूरी राहत दी जाएगी।

किसानों को दो तरह से मुआवजा मिलेगा

राज्य सरकार ड्रोन से सर्वे करवाया गया। शत-प्रतिशत नुकसान का आकलन और किसानों को दो तरह से मुआवजा मिलेगा। पहला फसल बीमा योजना से, और दूसरा आपदा राहत राशि से। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिन किसानों की फसलें खेतों में कटी पड़ी हैं, उन्हें भी उनका पूरा पैसा दिया जाएगा। धान की फसल का भी खास तौर पर नुकसान हुआ है,जिसका भुगतान बीमा और आपदा राहत दोनों स्रोतों से किया जाएगा।

कृषि मंत्री ने बताया मांगरोल क्षेत्र में तो शत-प्रतिशत नुकसान माना गया है, वहां सभी किसानों को पूरा भुगतान दिया जाएगा। उन्होंने किसानों से अपील की किसी के बहकावे में न आएं, किसी पर भरोसा न करें सरकार खुद आपके साथ है।

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा मैं खुद किसान का बेटा हूं, खेत में काम कर चुका हूं, किसानों की तकलीफ समझता हूं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार पहली बार किसानों को 1700 करोड़ रुपए की राहत राशि दे रही है। सिर्फ कोटा जिले में डेढ़ सौ करोड़ रुपए फसल बीमा के तहत दिए जाएंगे,जबकि हाड़ौती के चारों जिलों में कुल 500 करोड़ रुपए किसानों तक पहुंचेंगे। इतना ही नहीं, 500 करोड़ रुपए आपदा प्रबंधन के जरिए भी किसानों को दिए जाएंगे।

नकली खाद-बीज पर सख्ती

कृषि मंत्री ने कहा कि अब नकली खाद और बीज बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने खुलासा किया कि अब तक 76 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं और 11 बड़ी फर्मों के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। गंगानगर में एक बड़ी कंपनी को भी सीज किया गया है, जो मंडी से अनाज लेकर चमकीली पैकिंग में नकली खाद के रूप में बेच रही थी।

उन्होंने कहा पहली बार हमने देश को दिखाया है कि खाद और बीज में भी ठगी होती है। अब केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एक नया कानून लाने जा रहे हैं, जिससे किसानों को सिर्फ उत्तम क्वालिटी की खाद, बीज और पेस्टिसाइड मिल सके।

अंता उपचुनाव पर प्रतिक्रिया

कृषि मंत्री ने अंता उपचुनाव को लेकर कहा कि हनुमान बेनीवाल अपनी पार्टी चलाते हैं तो किसी का समर्थन कर सकते हैं। लेकिन उन्हें जो फीडबैक मिला है, बीजेपी प्रत्याशी जीत की ओर है।
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने हाड़ौती में कई विकास कार्य करवाए हैं,
और जनता उन्हें आज भी याद रखती है। किरोड़ी लाल मीणा ने कटाक्ष करते हुए कहा आजकल राजनीति में बदजुबानी चलन में है, लेकिन हमारा प्रत्याशी सौम्य और संयमी है।

उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है। भ्रष्ट अफसरों को जेल भेजा गया है, आरपीएससी के दो सदस्य तक जेल में हैं, जिसने भ्रष्टाचार किया, वह बख्शा नहीं जाएगा।