नर्सिंगकर्मी की पत्नी-बेटी की हत्या,पति बोला-रोज गेट खोलती थी लाडली:स्कूल ड्रेस में पड़ी मिली लाश; पत्नी के हाथ आटे में सने, तवे और चकले पर रोटी मिली

BHILWARA
Spread the love


कोटा में नर्सिंगकर्मी की पत्नी और 8 साल की बेटी की गला घोंटकर हत्या के 17 घंटे बाद भी कोई खुलासा नहीं हुआ है। वहीं, नर्सिंगकर्मी भगवान वैष्णव का कहना है कि मेरी किसी से कोई दुश्मनी या रंजिश नहीं है। मुझे किसी पर भी शक नहीं। नर्सिंगकर्मी ने बताया- मैं रोज हॉस्पिटल से घर लौटने पर हॉर्न बजाता था। हॉर्न की आवाज सुनकर बेटी गेट खोलने दौड़कर आती थी। लेकिन कल वो गेट खोलने नहीं आई।

दरअसल, इटावा (कोटा) निवासी भगवान वैष्णव एक निजी हॉस्पिटल में नर्सिंगकर्मी है। साल 2011 से पत्नी ज्योति (32), बेटी पलक (8) और डेढ़ साल के बेटे के साथ आरकेपुरम थाना इलाके के रोजड़ी में किराए से रह रहा है। 7 नवंबर की शाम को नर्सिंगकर्मी हॉस्पिटल से घर पहुंचा तो पत्नी और बेटी अचेत अवस्था में कमरे में पड़ी हुई थीं। तुरंत दोनों को हॉस्पिटल लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने मां-बेटी को मृत घोषित कर दिया।



शनिवार तक यह साफ नहीं हुआ की दोनों की हत्या के कारण क्या रहे? परिजन इसे लूट के इरादे से हत्या करना बता रहे हैं। जबकि पुलिस सभी एंगल से जांच में जुटी है। वहीं, ज्योति का शव किचन में जहां मिला, वहां चाय के तीन कप भी रखे मिले। साथ ही उसके हाथ आटे में सने थे। तवे और चकले पर रोटियां भी रखी मिली हैं। शनिवार को न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखे शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया गया।

शाम 4 से 6 बजे पत्नी को कई फोन किए

मॉर्च्युरी पर ज्योति के पति भगवान ने बताया- पिछले 5 साल से निजी हॉस्पिटल में लैब में काम कर रहे हूं। दोपहर 12 से रात 8 बजे तक ड्यूटी रहती है। घर में दिनभर पत्नी बेटी व डेढ़ साल का बेटा रहते हैं। शुक्रवार सुबह बेटी पलक स्कूल गई। इसके बाद हम दोनों पति-पत्नी ने बच्चे को निहलाया। मैं 11.45 बजे हॉस्पिटल के लिए निकल गया। 12.10 पर हॉस्पिटल में पंच करता हुं। घर पर पत्नी ज्योति व डेढ़ साल का बेटा था। शाम 4 से 6 बजे के बीच पत्नी के लगातार फोन किए, लेकिन पत्नी का मोबाइल स्विच ऑफ आया।

पड़ोसी को फोन किया लेकिन वो भी गया हुआ था

मुझे लगा हो सकता है, बच्चे ने मोबाइल फेंक दिया। इस कारण स्विच ऑफ हो गया। वैसे भी एक दो दिन से मोबाइल में परेशानी आ रही थी। इसके बाद मैने पड़ोसी सोनू के फोन लगाया। उसे पत्नी के फोन स्विच होने की बात कही। वो दूध देने गया हुआ था। उसने बताया कि जरूरी काम होतो मम्मी का नम्बर भेजता हुं। उसपर बात कर लेना। नम्बर लेकर 7-8 बार फोन लगाया, लेकिन बात नहीं हुई।

बेटी के मुंह और नाक से खून बह रहा था

मैं रोज हॉस्पिटल से लौटते समय सब्जी लेकर आता हूं। शुक्रवार की रात को मंडी में सब्जी लेकर रात साढ़े 8 बजे करीब घर पहुंचा। बेटी बेड पर पड़ी थी। उसे देखकर सब्जी गेट पर ही पटक दी। बेटी के नांक व मुंह से खून आ रहा था। बेटी की हालत देखते ही मेरे होश उड़ गए, मैने पत्नी को आवाज लगाई।

पत्नी के हाथ पर आटा लगा था, तवे पर रोटी चढ़ी हुई थी

मैं फिर भागकर घर पहुंचा, देखा तो पड़ोसी मेरी पत्नी को भी हॉस्पिटल ला रहा था। मैं भी उनके साथ गाड़ी में बैठकर हॉस्पिटल आ गया। पता लगा कि पत्नी रसोई में लहूलुहान हालात में पड़ी थी। उसके हाथ आटे में हो रहे थे। तवे पर रोटी चढ़ी हुई थी। दूसरी रोटी चकले पर थी। घर में सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। पत्नी ने पहन रखे (कान, मंगलसूत्र) आभूषण गायब थे।

2009 से ज्योति के सम्पर्क में था। 2017 में हमने लव मैरिज की थी। मैं किसकी के साथ ज्यादा दोस्ती नहीं रखता। मैं जब भी हॉस्पिटल से घर लौटता। घर के बाहर पहुंचते ही हॉर्न बजाता था। हॉर्न की आवाज सुनकर बेटी गेट खोलने आ जाती थी। शुक्रवार वो गेट पर नहीं आई।


रसोई में चाय के तीन कप रखे हुए मिले

भगवान के बड़े भाई महावीर ने बताया- भगवान रात को घर पहुंचा तो घटना का पता लगा। ज्योति रसोई में थी। चाय के तीन कप साइड में रखे हुए थे। ज्योति का मंगलसूत्र, बिछिया पायजेब गायब थे। गला घोंट कर दोनों की हत्या की गई है।

ज्योति के पिता ओमप्रकाश ने बताया- वो रामगंजमंडी में रहते हैं। रात को वो शादी में थे। फोन आया कि बेटी ज्योति सीरियस है, कोटा हॉस्पिटल में है। सूचना मिलते ही तुरन्त कोटा के लिए रवाना हुआ। हॉस्पिटल पहुंचने पर ज्योति व पलक की मौत का पता लगा। फिर में ज्योति के घर पर गया। वहां सिटी एसपी मौजूद थी। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही थी। पलक को सोशल मीडिया पर रील बनाने का शोक था। मासूम बच्ची ने किसी का क्या बिगाड़ा। पुलिस प्रशासन निष्पक्ष जांच कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए।

बच्ची के हाथ में रबर और पैंसिल थी

पड़ोसियों ने बताया- पलक स्कूल ड्रेस में बेड पर थी। उसके हाथ मे रबर व पेंसिल थी। ज्योति के गहने गायब थे, डेढ़ साल के बच्चे के हाथ मे चांदी के कंगन व पायल गायब थे।

डीएसपी मनीष शर्मा ने बताया- दोनों शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। शुरुआती जांच में मामला हत्या का लग रहा है। सभी एंगल पर जांच की जा रही है।