जयपुर/भीलवाड़ा । राज्य सरकार ने शनिवार देर रात प्रशासनिक हलकों में बड़ा फेरबदल करते हुए भारतीय पुलिस सेवा के 91, भारतीय प्रशासनिक सेवा के 12 (10 पोस्टिंग और 2 ट्रांसफर) तथा राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 142 अफसरों के तबादले किए है ।
इस बदलाव में कई जिलों के एसपी, रेंज आईजी, पुलिस कमिश्नर व प्रशासनिक पदों पर तैनाती की गई है। जोधपुर पुलिस कमिश्नर राजेन्द्र सिंह को अजमेर रेंज आईजी, जबकि बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश प्रथम को जोधपुर पुलिस कमिश्नर लगाया गया है। इसी तरह जयपुर रेंज आईजी अजयपाल लांबा को SCRB आईजी, भरतपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश को जयपुर रेंज आईजी, कोटा रेंज आईजी रविदत्त गौड़ को मुख्यालय और शरत कविराज को IG SOG, सीएम सिक्योरिटी के आईजी गौरव श्रीवास्तव को उदयपुर रेंज आईजी के पद पर लगाया गया है।
30 जिलों के एसपी भी बदले गए हैं, जिनमें जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, कोटा, अजमेर, चित्तौड़गढ़, अलवर, टोंक, धौलपुर, झुंझुनूं, डूंगरपुर, सिरोही, जैसलमेर, फलोदी, सीकर, बांसवाड़ा, नागौर, भरतपुर, करौली, जालोर, पाली, डीडवाना-कुचामन, भिवाड़ी, बालोतरा, डीग व सवाई माधोपुर , कोटपूतली-बहरोड़, प्रतापगढ़, ब्यावर, राजसमंद, कोटा शहर, जैसे कई जिले शामिल हैं।
भीलवाड़ा जिले में भी आरएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, जिनके तहत आठ उपखंड क्षेत्रों में नए उपखंड अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। कई जगह रिक्त पड़े पदो पर अब पदस्थापन किया गया है।
जारी आदेशानुसार, फुलियाकला में डेगाना के उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश को सुबोध सिंह चारण के स्थान पर, कोटड़ी में सहायक कलक्टर भीलवाड़ा तानिया रिणवा को रिक्त पद पर, आसींद में सहायक कलक्टर सलूंबर परमजीत को, हमीरगढ़ में सहायक कलक्टर बाड़मेर झवरलाल को नेहा छिपा के स्थान पर, शाहपुरा में गंगापुर सिटी सवाई माधोपुर से सहायक कलक्टर सुनील कुमार मीणा को, रायपुर में भीलवाड़ा की सहायक कलक्टर करुणा लाडोती को, भीलवाड़ा में उपखण्ड अधिकारी दिव्यराज के स्थान पर अक्षत सिंह तथा गुलाबपुरा में उपखंड अधिकारी रोहित चौहान के स्थान पर भीलवाड़ा के उपखंड अधिकारी दिव्यराज सिंह चुंडावत को नियुक्त किया गया है।
