राहत भरी खबर: बिजौलिया को मिली दोपहर में बूंदी जाने की बस सेवा, अब आवागमन होगा आसान!

BHILWARA
Spread the love

बिजौलिया ।

बूंदी और बिजौलिया के बीच सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है! अब दोपहर में भी सरकारी बस सेवा का लाभ मिल सकेगा। राजस्थान रोडवेज बूंदी डिपो ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नई बस सेवा शुरू की है, जो लंबे समय से क्षेत्र की आवश्यकता बनी हुई थी।

नई बस सेवा का टाइमटेबल:

दोपहर 2:30 बजे बूंदी से रवाना गुड़ा, नीम का खेड़ा, बांका, भोपतपुरा होते हुए 4:00 बजे बिजौलिया पहुंचेगी 4:30 बजे बिजौलिया से वापसी यात्रा, शाम 6:00 बजे बूंदी पहुंच

अब तक दोपहर 11 बजे के बाद बूंदी से बिजौलिया के लिए कोई सीधी सार्वजनिक परिवहन सुविधा नहीं थी, जिससे नागरिकों को निजी वाहनों पर निर्भर रहना पड़ता था। इस नई सेवा से सरकारी कार्यालय, अस्पताल और अन्य जरूरी कामों के लिए आने-जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

👉 बूंदी डिपो के मुख्य प्रबंधक घनश्याम गोड ने बताया कि यात्रियों की लगातार मिल रही मांग को देखते हुए यह बस सेवा शुरू की गई है और यह अब नियमित रूप से प्रतिदिन संचालित की जाएगी।