सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- क्षेत्र की श्री विवेकानंद उच्च प्राथमिक विद्यालय बनकाखेड़ा की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में अपना परचम फहराते हुए कबड्डी को छात्र वर्ग में उपविजेता बनी । विद्यालय के संस्थापक शंकरलाल जाट ने बताया कि राउमावि रसदपुरा, बिजोलिया में आयोजित की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 11 वर्ष छात्र-छात्रा के कबड्डी का फाइनल का मुकाबला कोटड़ी ब्लॉक ( बनकाखेड़ा ) बनाम बिजौलियां ब्लॉक के बीच खेला गया,

जिसमें बिजौलियां ब्लॉक की टीम 36-29 से विजेता रही, वही कोटड़ी ब्लॉक का प्रतिनिधित्व कर रही, श्री विवेकानंद उच्च प्राथमिक विद्यालय बनकाखेड़ा की टीम ने फाइनल मुकाबले में उप विजेता बनी । वही टीम के स्टार खिलाड़ी मानसून चौधरी को बेस्ट रेडर चुने गए । टीम के विद्यालय पहुंचे पर विद्यालय स्टाफ व ग्रामीणों ने खिलाड़ियों को बधाई दी ।।
