राजस्थान में आमजन ने भजनलाल सरकार को पिछली कांग्रेस सरकार की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करने वाली सरकार माना है। पब्लिक रिसर्च एंड एडवाइजरी सर्विसेज द्वारा कराए गए तुलनात्मक सर्वेक्षण में यह निष्कर्ष सामने आया है। सर्वे में प्रदेश की 200 विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक से 50-50 व्यक्तियों सहित कुल 10,000 नागरिकों से बातचीत की गई।
सर्वे का उद्देश्य यह जानना था कि जनता के अनुभव और धारणा के आधार पर वर्तमान सरकार की नीतियों, योजनाओं और कार्यशैली का प्रभाव कैसा रहा है। सर्वे में सामने आया कि प्रदेश की जनता ने पिछली सरकार की तुलना में भजनलाल सरकार को पानी, बिजली, रोजगार, उद्योग और निवेश के क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाली सरकार माना है।

20 प्रतिशत लोगों ने कमजोर बताया
सर्वे में 58 प्रतिशत लोगों ने माना कि मौजूदा सरकार में पानी की आपूर्ति और वितरण व्यवस्था बेहतर हुई है, जबकि 22 प्रतिशत ने इसे सामान्य और 20 प्रतिशत ने कमजोर बताया। ग्रामीण इलाकों में पेयजल परियोजनाओं को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली।
इसी तरह, बिजली आपूर्ति को लेकर 52 प्रतिशत लोगों ने माना कि बिजली आपूर्ति, कटौती नियंत्रण और बिलिंग प्रणाली में सुधार हुआ है। केवल 26 प्रतिशत लोगों ने इसे कमजोर बताया, जबकि 22 प्रतिशत लोगों ने इसे सामान्य माना।

शिक्षा और हेल्थ सेवाओं में स्थिर प्रदर्शन
शिक्षा क्षेत्र में 48 प्रतिशत नागरिकों ने शिक्षकों की उपलब्धता और शैक्षणिक गुणवत्ता को बेहतर बताया, जबकि 36 प्रतिशत ने इसे सामान्य और 26 प्रतिशत ने इसे कमजोर माना। इसी तरह, हेल्थ सेवाओं के मामले में 44 प्रतिशत लोगों ने सुधार की बात कही, 31 प्रतिशत ने इसे सामान्य और 25 प्रतिशत ने इसे कमजोर बताया। इससे पता चलता है कि प्राथमिक हेल्थ सेवाओं में प्रगति हुई है, लेकिन अभी भी सुधार की गुंजाइश है।
उद्योग, निवेश और रोजगार के क्षेत्र में सबसे बेहतर प्रदर्शन
राज्य में नए उद्योगों, निवेश और रोजगार के माहौल को लेकर जनता ने सरकार को अच्छे अंक दिए। 64 प्रतिशत लोगों ने कहा- औद्योगिक माहौल में सुधार हुआ है, जबकि केवल 22 प्रतिशत ने इसे कमजोर माना।
कृषि और किसान कल्याण योजनाओं के क्षेत्र में भी 63 प्रतिशत किसानों ने वर्तमान सरकार को बेहतर बताया। इससे यह स्पष्ट है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार के प्रयासों को जनता ने सराहा है।
