शिवभक्ति में डूबा भीलवाड़ा, निकली भव्य कांवड़ यात्रा

BHILWARA
Spread the love

निंबार्क आश्रम से हरणी महादेव तक हजारों श्रद्धालु हुए शामिल

भीलवाड़ा।

श्रावण मास के अवसर पर पूर्वांचल जनचेतना सेवा समिति के तत्वावधान में रविवार को निंबार्क आश्रम, गांधीनगर से हरणी महादेव मंदिर तक भव्य कांवड़ यात्रा निकाली गई। पूज्य महंत श्री 108 मोहन शरण जी महाराज के सान्निध्य में प्रारंभ हुई इस यात्रा में हजारों शिवभक्तों ने भाग लिया।

यात्रा को पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, महापौर राकेश पाठक, पूर्व मंत्री धीरज गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी सहित कई जनप्रतिनिधियों ने झंडी दिखाकर रवाना किया।

पूरे मार्ग में “बोल बम” के जयघोष, ढ़ोल-नगाड़ों और भजनों की गूंज रही। जगह-जगह श्रद्धालुओं का पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। यात्रा का समापन हरणी महादेव मंदिर में पूजन-अर्चन और प्रसादी वितरण के साथ हुआ।

मीडिया प्रभारी विक्रम झा ने बताया कि यात्रा में पेयजल, सुरक्षा, चिकित्सा और भजन मंडलियों की समुचित व्यवस्था रही।

समिति अध्यक्ष अरुण राय ने सहयोगी संस्थाओं, प्रशासन व स्वयंसेवकों का आभार जताया।