मांडल में NH-158 की जर्जर सड़क पर जनाक्रोश:ग्रामीणों ने दो घंटे जाम लगाकर जताया विरोध, प्रशासन को अल्टीमेटम

BHILWARA
Spread the love


मांडल के हरिपुरा चौराहे पर मंगलवार दोपहर को राष्ट्रीय राजमार्ग-158 की खस्ताहाल सड़क और टूटे ओवरब्रिज को लेकर ग्रामीणों व व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाईवे को दो घंटे तक जाम कर दिया और टायर जलाकर प्रशासन व राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी की।

विरोध प्रदर्शन के दौरान, ग्रामीणों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और ढोल बजाते हुए अपनी नाराजगी व्यक्त की। यह प्रदर्शन सड़क की खराब स्थिति के कारण हो रहे हादसों के विरोध में किया गया।


ग्रामीणों का कहना है कि हरिपुरा चौराहे पर पिछले एक साल से सड़क पूरी तरह उधड़ी हुई है। इस कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिनमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं और कुछ की जान भी जा चुकी है।

हाईवे ब्रिज के दोनों ओर की सर्विस रोड भी जर्जर हो चुकी है। इसके अलावा, नालों की मरम्मत न होने से बरसात के दौरान पानी सड़क पर भर जाता है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा और बढ़ जाता है।

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने प्रशासन को 10 दिन का अल्टीमेटम दिया है। उनकी मुख्य मांगों में हाईवे ब्रिज के दोनों ओर सर्विस रोड का नवीनीकरण, नालों का उचित निर्माण, सर्विस लाइन पर स्ट्रीट लाइट और चौराहे पर हाई-मास्ट लाइट लगाना शामिल है।

ग्रामीणों ने यह भी मांग की है कि हरिपुरा से करेड़ा मार्ग के लगभग 100 मीटर हिस्से को हाईवे के दायरे में शामिल कर सड़क का निर्माण किया जाए। इन मांगों को लेकर ग्रामीणों ने मांडल विधायक उदयलाल भड़ाना को एक ज्ञापन भी सौंपा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि तय समय में कार्य नहीं हुआ तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।