डोटासरा बोले- एग्जिट पोल तो फर्जी होते हैं:मुख्य सचिव टास्क पूरा नहीं कर पाए होंगे, इसीलिए दिल्ली बुलाकर ठंडी पोस्ट दी है

BHILWARA
Spread the love


कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बिहार चुनावों में एग्जिट पोल के नतीजों में एनडीए सरकार बनने के दावों को सिरे से खारिज किया है।

डोटासरा ने कहा- एग्जिट पोल तो फर्जी होते हैं। लोकसभा चुनाव में भी सभी एग्जिट पोल ने एनडीए को कितनी सीटें दी थी और कितनी सीटों पर आकर एनडीए टिकी थी।

एक एग्जिट पोल करने वाला तो रोने ही लग गया था। महागठबंधन ने तो एग्जिट पोल का बहिष्कार किया था। डोटासरा ने कहा- बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी और राजस्थान में भी अंता में कांग्रेस बड़े अंतर से चुनाव जीतेगी। डोटासरा ने जयपुर के तोतुका भवन में मीडिया से ये बातें कहीं।


मुख्य सचिव ने कोई टास्क पूरा नहीं किया
डोटासरा ने कहा- मुख्य सचिव को ऊपर से कोई टास्क दिया होगा, इसीलिए दिल्ली बुलाया है और ठंडी जगह लगाया है। इसका कारण तो यही होगा कि कोई टास्क पूरा नहीं हुआ, टास्क किसी व्यापारी का था या किसी प्रोजेक्ट का था, वो सामने आ जाएगा।

अब तक कबाड़ा ही हो रहा था, बीजेपी भी लड़ रही है, ब्यूरोक्रेसी भी लड़ रही है। बीजेपी और ब्यूरोक्रेसी मिलकर दोनों हाथों से प्रदेश को लूट रहे हैं। प्रदेश किसी एक की जागीर नहीं सबका है। अगर लूट खसोट होती है, बेईमानी होती है तो आवाज उठाने का दायित्व सबका है। गुजरात मॉडल यही तो है। अब तो कमीशन भी पीछे छूट गया है, सीधे हिस्सेदारी होती है।

अंता में जहां में रुका था, वहां 50 पुलिसवालों को भेज दिया
डोटासरा ने कहा- अंता में तीन बार 50-50 पुलिसवालों को उन होटलों में भेज दिया गया, जहां पर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता ठहरे हुए थे। मैं जब पहुंचा तब भी पुलिस भेज दी। मैंने कारण पूछा तो कारण नहीं बता पाए। मैंने जिला प्रशासन से पूछा तो कहा कि हमने नहीं भेजा, माफी मांगने लगे।

हस्ताक्षर अभियान में 15 लाख लोगों ने किए हस्ताक्षर
डोटासरा ने कहा- उनकी पार्टी ने वोट चोरी के खिलाफ एक महीने तक हस्ताक्षर अभियान चलाया था, जिसमें 15 लाख लोगों ने हस्ताक्षर किए। हमारे पास 11 लाख हस्ताक्षर आ चुके हैं, और आज 4 लाख और इकट्ठे हो जाएंगे। इस तरह हमारे पास कुल 15 लाख हस्ताक्षर वाले फॉर्म होंगे, जिन्हें जल्द ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को भेजा जाएगा। इसके बाद हम इन्हें राष्ट्रपति को सौंपेंगे।