जयपुर-सीकर हाईवे पर गुरुवार सुबह डंपर ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में डंपर के बाइक सवार युवक को रौंदने से उसकी मौत हो गई। उछलकर दूर गिरे साथी के घायल होने पर प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को कांवटिया हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है।
पुलिस ने बताया- हादसे में मध्य प्रदेश के रहने वाले सोनू (30) की मौत हो गई। घायल साथी गौरीशंकर (29) निवासी बरवाड़ा समोद प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट है। दोनों ही सोलर प्लाट लगाने का काम करते थे। सुबह करीब 10:30 बजे बाइक से दोनों चौमूं से जयपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान जयपुर-सीकर हाईवे पर टोडी मोड़ तिराहे पर पीछे से आ रहे डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक पर पीछा बैठा गौरीशंकर उछलकर दूर जा गिरा, जबकि सोनू बाइक सहित रोड पर घसीट गया।

रोड पर गिरे सोनू को डंपर रौंदते हुए निकल गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर मौके पर खाली डंपर को छोड़कर फरार हो गया। एक्सीडेंट की सूचना पर हरमाड़ा और एक्सीडेंट (वेस्ट) थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायल गौरीशंकर को चौमूं स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। वहीं, सोनू के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कांवटिया हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया। पुलिस ने डंपर को जब्त कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
