बनेड़ा – परमेश्वर दमामी
मुस्लिम महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेशमा सोलंकी, राष्ट्रीय संरक्षक सिकंदर पठान एवं राष्ट्रीय प्रभारी अमजद पठान की विशेष अनुशंसा पर राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष इकबाल खान भाटी ने भीलवाड़ा निवासी इकबाल मोहम्मद शाह को संगठन का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है।
नियुक्ति की घोषणा होते ही जिलेभर में खुशी की लहर दौड़ गई। समाज के लोगों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि यह कदम संगठन को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करेगा।
इकबाल मोहम्मद शाह लम्बे समय से समाजसेवा, शिक्षा के प्रसार और युवाओं के मार्गदर्शन से जुड़े रहे हैं। उन्होंने सदैव समाज में एकता, भाईचारा और शिक्षित समाज निर्माण की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाई है। उनके समर्पण और कार्यशैली को देखते हुए संगठन ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।

मुस्लिम महासभा का उद्देश्य “तालीम, तंजीम और तिजारत” यानी शिक्षा, संगठन और व्यापार के माध्यम से समाज को मुख्यधारा से जोड़ना है। संगठन देशभर में मुस्लिम समुदाय की सामाजिक, शैक्षिक और आर्थिक तरक्की के लिए कार्यरत है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष रेशमा सोलंकी ने कहा कि “इकबाल मोहम्मद जैसे ईमानदार और जुझारू कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ हैं। उनके नेतृत्व में भीलवाड़ा में संगठन और मजबूत होगा।”
वहीं राष्ट्रीय प्रभारी अमजद पठान ने कहा कि “इकबाल मोहम्मद की नियुक्ति से जिले में संगठनात्मक गतिविधियाँ नई गति प्राप्त करेंगी।”
प्रदेश मीडिया प्रभारी अजीम खान चिनायटा एवं संभाग प्रभारी मोहम्मद रफीक सहित अनेक समाजसेवियों, कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों ने इकबाल मोहम्मद को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इकबाल मोहम्मद शाह ने अपनी नियुक्ति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष व संगठन के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे समाज के हर वर्ग के विकास और शिक्षा प्रसार के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।
