मांडलगढ़ उपखंड अधिकारी मनमोहन शर्मा ने गेणोली ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया बीएलओ द्वारा घर घर जाकर मणना पत्रक वितरण किया जा रहा है पत्रक में मतदाता के फोटो व कई प्रकार की मांगी गई है

बीएलओ द्वारा मतदाता सूची 2002 की जानकारी मांगी जा रही है महिलाओं के नाम के माता पिता के विधानसभा में मतदाता सूची में भाग संख्या व क्रम संख्या मांगी जा रही है

बीएलओ लक्ष्मण ने भांग संख्या में मतदाताओं को प्रकिया समझा ई इस दौरान प्रधानाचार्य भेरूलाल तेली, पटवारी चंद सेन , आशा सहयोगिनी चंद्रकला सेन भी मौजूद थे
