अवैध बस संचालन पर रोक लगाने की मांग को लेकर निजी बस एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन

BHILWARA
Spread the love


भीलवाड़ा। माण्डलगढ़ निजी बस एसोसिएशन ने आज जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक और जिला परिवहन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर भीलवाड़ा-कोटा लोक परिवहन मार्ग पर चल रहे अवैध लोक परिवहन वाहनों के संचालन पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष कालू सिंह राठौड़ और सचिव मुंशी मोहम्मद ने बताया कि भीलवाड़ा से कोटा लोक परिवहन मार्ग पर उनकी बसों के परमिट केवल एक फेरे (एक दिन जाना और दूसरे दिन आना) के लिए जारी किए गए हैं। इसके बावजूद कुछ बस ऑपरेटर मनमानी करते हुए एक ही दिन में कई फेरे लगाकर अवैध रूप से बसें चला रहे हैं।


ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि भीलवाड़ा से कोटा के लिए जारी परमिट चंबल डैम वाया हलेड, दांनथल, बड़लियास होकर माण्डलगढ़ तक की बसों के लिए हैं, लेकिन कुछ अवैध बसें भीलवाड़ा से सिंगोली तक चल रही हैं और वहीं से वापस आकर फिर से उसी मार्ग पर संचालन कर रही हैं। बिना परमिट के चल रही इन बसों से सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। साथ ही, इन बसों के ऑपरेटरों द्वारा वैध बस सेवा के चालकों से गाली-गलौज और मारपीट की घटनाएं भी हो रही हैं, जिससे यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा को खतरा बना हुआ है।

एसोसिएशन ने बताया कि इस मामले में पूर्व में भी परिवहन अधिकारी को शिकायत दी गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

ज्ञापन में मांग की गई कि भीलवाड़ा-कोटा मार्ग पर चल रहे अवैध लोक परिवहन वाहनों को जब्त किया जाए और उनका संचालन तुरंत प्रभाव से बंद करवाया जाए, ताकि वैध बस सेवाएं बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से चल सकें।

इस अवसर पर अध्यक्ष कालू सिंह राठौड़, सचिव मुंशी मोहम्मद, सतीश खंडेलवाल, रमेश शर्मा, संजय खटीक, अशफाक चिश्ती, बालकिशन, अनिल पारिक, वसीम देशवाली, आजाद मोहम्मद, इरशाद मोहम्मद और शाहरुख खान सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।