भीलवाड़ा जिले के आसींद थाना क्षेत्र में कुएं में गिरने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान बरनाघर निवासी धर्मी चंद गुर्जर के रूप में हुई है। ग्रामीणों को पानी से भरे कुएं के ऊपर उनकी पगड़ी तैरती हुई दिखाई देने के बाद किसान के कुएं में गिरने की आशंका हुई थी।
धर्मी चंद गुर्जर गुरुवार देर शाम अपनी बकरियां चराकर घर नहीं लौटे थे। परिजनों और ग्रामीणों ने गांव के आसपास उनकी तलाश की। इसी दौरान, उन्हें खेत पर स्थित एक कुएं के पानी में धर्मी चंद की पगड़ी तैरती हुई मिली, जिससे उनके कुएं में गिरने की आशंका गहरा गई।

कुआं पूरी तरह से पानी से भरा हुआ था। सूचना मिलते ही आसींद पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों और पुलिस की मौजूदगी में पूरी रात तीन मोटरों की मदद से कुएं से पानी बाहर निकाला गया।
पुलिस ने शव को बाहर निकलवाने के लिए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। भीलवाड़ा से रेस्क्यू टीम को भी बुलाया गया है। किसान के कुएं में गिरने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
