महुआ (महावीर वैष्णव) : सावन मास के दूसरे सोमवार को महुआ क्षेत्र में भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। त्रिवेणी संगम से अलसुबह शिवभक्तों ने पवित्र जल से कावड़ भरकर भगवान शिव की आराधना की और कंधों पर कावड़ लेकर यात्रा की शुरुआत की।
यह कावड़ यात्रा त्रिवेणी संगम से रवाना होकर बीड़ का खेड़ा, गोपालपुरा, मानपुरा, सारण का खेड़ा होते हुए महुआ कस्बे में पहुंची । जहां विभिन्न समाजों व श्रद्धालुओं द्वारा यात्रियों का उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया। गाजे-बाजे की मधुर धुनों और “हर हर महादेव”, “बम बम भोले” के जयकारों के साथ शिवभक्त नाचते-गाते नजर आए।
इस धार्मिक यात्रा में पुरुषों और महिलाओं के साथ ही बालक-बालिकाएं भी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। सभी ने अपने कंधों पर कावड़ उठाई और कस्बे के प्रमुख शिवधामों – आसन महादेव व ऊवली नदी किनारे स्थित भगवान शिव मंदिर में पहुंचकर विधिवत जलाभिषेक किया।