भीलवाड़ा फॉकस जहाजपुर,गजानंद जोशी
जहाजपुर,पूर्व मे राज्य सरकार से निलंबित कांग्रेस प्रधान सीता देवी गुर्जर सुप्रीम कोर्ट एवं राज्य सरकार के आदेश पर शुक्रवार को प्रधान का पद ग्रहण किया।

इस दौरान पंचायत समिति विकास अधिकारी सीताराम मीणा तबीयत खराब होने के कारण मेडिकल छुट्टी पर रहे।इस दौरान वहां पहुंचे प्रधान सीता देवी सहित कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पद ग्रहण करवाने की मांग करने लगे।लेकिन सक्षम अधिकारी उपस्थित नहीं होने की वजह से पद ग्रहण नहीं हो पाया।वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता इस बात से नाराज होकर धरना प्रदर्शन की तैयारी करने लगे।इसी दौरान करीब 6 घंटे बाद भीलवाड़ा नगर परिषद से पांच सदस्य टीम ने आकर सीता देवी गुर्जर को पद ग्रहण करवाया।

हालांकि प्रधान कक्ष के ताला लगा था इसलिए विकास अधिकारी के कक्ष में पद ग्रहण करवाया गया।वहीं नगर परिषद अधिकारी ने सोमवार तक प्रधान कक्ष का ताला खुलवाने का आश्वासन दिय। दोपहर 1बजै से शाम 6 बजे तक जहाजपुर पंचायत समिति में हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।लेकिन बाद में नगर परिषद टीम ने आकर सीता देवी गुर्जर को पद ग्रहण करवाया।
