शक्करगढ़
राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य सरकार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भीलवाड़ा के निर्देशानुसार शुक्रवार को उप स्वास्थ्य केंद्र बाकरा में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत स्वच्छता अभियान से की गई, जिसमें स्वास्थ्य केंद्र परिसर में साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। इसके बाद उपस्थित जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्य कर्मियों और ग्रामीणों द्वारा वंदे मातरम् एवं राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया। साथ ही सभी ने स्वदेशी अपनाने और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में उप सरपंच सत्यनारायण शर्मा, सीएचओ अनिता गुर्जर, एएनएम निर्मला मीना, कनिष्ठ लिपिक कांता मीना सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा आईईसी सामग्री के माध्यम से लोगों को स्वच्छता, राष्ट्रीय भावना और स्वदेशी उत्पादों के उपयोग के प्रति जागरूक किया गया।
