भीलवाड़ा में एक नाबालिग लड़की से रेप और उसके अश्लील फोटो वीडियो वायरल कर धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मामला मांडलगढ़ थाना क्षेत्र का है। मांडलगढ़ पुलिस ने बताया- पीड़िता ने थाने आकर एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। इसमें बताया कि ये युवक इस नाबालिग लड़की का पिछले 2 साल से शोषण कर रहा था।
इस दौरान वो उसे अलग-अलग होटल और कई जगह ले गया, जहां उसके साथ रेप किया। साथ ही घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

फोटो- वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया
मामला दर्ज होने से 7 दिन पहले ही आरोपी युवक लड़की को अपने साथ होटल ले गया और उसका रेप किया। इस दौरान इस युवक ने पीड़िता के फोटो- वीडियो भी बना लिए।
उन्हें वायरल करने की धमकी देकर उसे लगातार ब्लैकमेल किया। इससे परेशान होकर पीड़िता थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आज युवक को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
