पुलिस व आबकारी टीम की दबिश, 110 लीटर हथकढ़ शराब पकड़ी, 2400 लीटर वॉश को किया नष्ट

BHILWARA
Spread the love


भीलवाड़ा । जिले के चोलियों का खेड़ा गांव में आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने मौके से हथकढ़ शराब जब्त कर कच्ची शराब नष्ट की। इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में खलबली मची है।

110 लीटर शराब जब्त, नष्ट की कच्ची शराब

आबकारी व पुलिस टीम ने 110 लीटर हथकढ़ शराब और 2400 लीटर कच्ची शराब नष्ट की। इसके अलावा, चार लोहे के डेक, 25 ड्रम और अन्य उपकरण भी जब्त किए गए। अवैध शराब को खेतों, कुओं और नाडियों के पास छिपाकर रखा गया था। विभाग ने मौके पर ही अधिकांश सामग्री नष्ट कर दी।


सप्ताह की चौथी बड़ी कार्रवाई

कार्रवाई के दौरान शराब बनाने के लिए तैयार वॉश भी बड़ी मात्रा में मिला, जिसे नष्ट किया गया। अवैध हथकढ़ शराब छोटे-छोटे कंटेनरों में छिपाकर रखी गई थी। यह कार्रवाई ऑपरेशन लीन का हिस्सा थी और पिछले सात दिनों में यह चौथी बड़ी कार्रवाई थी। टीम की अचानक कार्रवाई के कारण माफियाओं में भगदड़ मच गई और वे मौका पाकर फरार हो गए। विभाग उनकी तलाश कर रहा है।