राजस्थान पत्रकार परिषद की भीलवाड़ा इकाई का शपथग्रहण व सम्मान समारोह संपन्न, पत्रकारिता की चुनौतियों पर हुई चर्चा।

BHILWARA
Spread the love


भीलवाड़ा। राजस्थान पत्रकार परिषद की जिला इकाई का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह शनिवार को सांगानेर रोड स्थित देव रिजॉर्ट में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में रजनीश वर्मा ओएसडी, एलएनजे ग्रुप, डॉ यूनेस्को राजस्थान के प्रदेश संयोजक गोपाललाल माली, भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश विधि सलाहकार प्रभाष चौधरी, पूर्व सभापति मधु जाजू, परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रोहित कुमार सोनी, कार्यकारी अध्यक्ष गिरिराज अग्रवाल, प्रदेश महासचिव रमेश यादव और प्रदेश उपाध्यक्ष बृहस्पति शर्मा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राजेश जीनगर सहित जिला कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। जिले के विभिन्न समाचार पत्रों से जुड़े पत्रकार बड़ी संख्या में समारोह में शामिल हुए।



पत्रकारिता लोकतंत्र का आईना-प्रभाष चौधरी

भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष प्रभाष चौधरी ने कहा कि पत्रकारिता सामाजिक सरोकारों का मजबूत आधार है। लोकतंत्र को बचाने और समाज की समस्याओं को सामने लाने में पत्रकारों की भूमिका अहम है। उन्होंने विश्वास जताया कि राजेश जीनगर के नेतृत्व में परिषद पत्रकार हितों को मजबूती देगी।

छोटे समाचार पत्रों पर बढ़ता दबाव-मधु जाजू

पूर्व सभापति मधु जाजू ने कहा कि छोटे समाचार पत्रों पर नियमों का बोझ बढ़ता जा रहा है, जिससे उनका अस्तित्व संकट में है। उन्होंने पत्रकार संगठनों से अपील की कि छोटे समाचार पत्रों के लिए नियमों में शिथिलता दिलाने की दिशा में प्रयास हों।

पत्रकारों की चुनौतियों पर एकजुटता जरूरी-रोहित सोनी

प्रदेश अध्यक्ष रोहित कुमार सोनी ने कहा कि पत्रकारिता के सामने चुनौतियां तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे समय में पत्रकार संगठनों को एकजुट होकर काम करना होगा। उन्होंने बताया कि परिषद राष्ट्रीय स्तर पर इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन से इंपैनल है, जिसमें देशभर के 28 हजार पत्रकार जुड़े हैं।

तथ्यों के बावजूद आरोप लगते हैं-गिरिराज अग्रवाल

कार्यकारी अध्यक्ष गिरिराज अग्रवाल ने कहा कि व्यावसायिकता के दौर में पत्रकारों पर पक्षपात के आरोप लगना आम हो गया है, जबकि पत्रकारिता का उद्देश्य सदैव जनता की समस्याओं को उठाना रहा है। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा के पत्रकारों की समस्याओं को परिषद जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक उठाएगी। समारोह में जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजेश शर्मा, एडवोकेट उम्मेदसिंह राठौड़, एडवोकेट हेमेंद्र शर्मा, एडवोकेट गिरिश कौशिक, भाजपा एससी मोर्चा अध्यक्ष पुरण डिडवानिया, हरीश सुवालका, सांसद प्रतिनिधि विनोद झुर्रानी, कल्पेश चौधरी और यूनेस्को अध्यक्ष ललित अग्रवाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

नई कार्यकारिणी ने ली शपथ

कार्यवाहक अध्यक्ष गिरिराज अग्रवाल ने नवगठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। इसमें संरक्षक चेतन मानसिंहका, जिलाध्यक्ष राजेश जीनगर, उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नाथावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश बुलीवाल, महासचिव राजकुमार गोयल, संगठन सचिव बालगोविंद व्यास, कोषाध्यक्ष सुनीता शर्मा, मीडिया प्रभारी भगवानदास खोतानी सहित महेन्द्र सिंह नागोरी, रतनलाल आचार्य, कुलदीप पोखरना, देवकरण माली, अभिषेक तिवारी, भगवान सिंह, नारायण खारोल और रामेश्वरलाल यादव शामिल रहे।
कार्यक्रम का संचालन मधु लोढ़ा ने किया।