मांडलगढ़। विधायक गोपाल खंडेलवाल के निवास स्थान परिसर होडा में शनिवार दोपहर बाद लगी आग से कंप्यूटर, लेखन सामग्री एवं कई दस्तावेज जलकर खाक हुए, 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। प्रथम दृष्टिया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

इस घटना के बारे में विधायक खंडेलवाल की पत्नी दुर्गा देवी ने मांडलगढ़ पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है कि उनके निवास स्थान परिसर में लगी आग से उनकी फर्म के दस्तावेज कंप्यूटर एवं लेखन सामग्री जलकर नष्ट हो गई है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है ।
