3 साल के बच्चे को कार ने कुचला, मौत,सड़क किनारे खेल रहा था मासूम, मौके से गाड़ी लेकर फरार हुआ ड्राइवर

BHILWARA
Spread the love


जोधपुर ।जोधपुर में एक बच्चे को कार ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब 3 साल की मासूम सड़क किनारे खेल रही थी। इसी दौरान एक एसयूवी वहां से गुजरी और बच्ची को कुचल कर निकल गई। हादसे के बाद आसपास खेल रहे बच्चे दौड़कर आए और बच्चे को संभालने लगे।



घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार ड्राइवर बच्ची को कुचलता हुआ नजर आ रहा है। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो जाता है। हादसा केके कॉलोनी रविवार सुबह 11.30 बजे हुआ। पुलिस ने एसयूवी की पहचान कर ली है और उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है।

कुड़ी भगतासनी थाना अधिकारी हमीर सिंह भाटी ने बताया कि यह घटना आज सुबह करीब 11:30 बजे सेक्टर 6 स्थित केके कॉलोनी में हुई। यहां एक एसयूवी ने 3 साल के बच्चे को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बच्चे के शव को जोधपुर एम्स की मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।