भीलवाड़ा। पोक्सो एक्ट के एक गंभीर प्रकरण में एक साल से फरार चल रहे ₹5000 के ईनामी आरोपी पूरणदास को बागोर थाना पुलिस ने उज्जैन महाकाल क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी भेष बदलकर रह रहा था।
थानाधिकारी भंवरलाल ने बताया कि वर्ष 2024 में एक नाबालिग के अपहरण व शोषण से जुड़े मामले में पूरणदास का नाम सामने आया था। मामले में पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था, जबकि पूरणदास फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह द्वारा ₹5000 का ईनाम घोषित किया गया था।

सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने उज्जैन में दबिश दी। महाकाल मंदिर क्षेत्र में पहचान कर पूरणदास पुत्र रतनदास वैष्णव (24), निवासी फलासिया, थाना भूपाल सागर, जिला चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी टीम में थानाधिकारी भंवरलाल, कांस्टेबल रवि कुमार, जितेंद्र प्रताप सिंह, मुस्ताक मोहम्मद व आत्माराम शामिल थे। आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की जांच जारी है।