दिनदहाड़े लूट की वारदात,: आधे घंटे महिला और लुटेरे के बीच संघर्ष, नथ लूटकर फरार हुए बदमाश

BHILWARA
Spread the love


भीलवाड़ा। बेरां भेरूलाल गुजर। बेरां-बालेसरिया मार्ग पर सोमवार सुबह एक महिला से सोने की नथ लूटने की सनसनीखेज घटना हुई। भैंसें चराने गई महिला के साथ दो बाइक सवार लुटेरों ने करीब आधे घंटे तक संघर्ष किया और मारपीट कर उसके नाक में पहनी एक तोला सोने की नथ लूटकर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी है।

महिला और लुटेरे के बीच आधा घंटे संघर्ष

बेरां गांव निवासी 55 वर्षीय रामूदेवी पत्नी मांगीलाल गुर्जर सुबह खेत में भैंसें चराने पहुंची थीं। इसी बीच बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे और रास्ता पूछने के बहाने रुके। बातचीत के तुरंत बाद एक युवक बाइक पर बैठा रहा जबकि दूसरा नीचे उतरकर रामूदेवी की लुगड़ी खींचने लगा।


रामूदेवी ने बदमाश का विरोध किया और उस पर लकड़ी से वार भी किया। इसके बाद दोनों के बीच लगभग तीस मिनट तक संघर्ष चलता रहा। महिला लगातार मदद के लिए चिल्लाती रही, लेकिन आसपास कोई मौजूद नहीं होने के कारण उसकी पुकार सुनाई नहीं दी।

मारपीट कर नथ लूटकर भागे

संघर्ष के दौरान बदमाश रामूदेवी से मारपीट करता रहा और आखिरकार उसके नाक में पहनी एक तोला सोने की नथ लूटकर साथी के साथ भीलवाड़ा-अजमेर हाईवे की ओर फरार हो गया। हमले में रामूदेवी घायल हो गई। घटना की जानकारी उसने किसी तरह परिजनों तक पहुंचाई, जिसने उसे घर पहुंचाया।

पुलिस समय पर नहीं पहुंची, ग्रामीणों में नाराजगी

ग्रामीणों का कहना है कि सूचना देने के करीब एक घंटे बाद तक भी रायला पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इससे लोगों में पुलिस के प्रति रोष है। फिलहाल रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई है और इलाके में दहशत का माहौल है।