बिजौलिया। मानव तिवाड़ी ।
मालीपुरा से छोटी बिजौलिया तक जाने वाली मुख्य सड़क पिछले चार वर्षों से पूरी तरह जर्जर हालत में पड़ी है, लेकिन शिकायतों के बावजूद अब तक किसी भी जिम्मेदार विभाग ने इस दिशा में सार्थक कदम नहीं उठाया है। लगातार अनदेखी से ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर एक से डेढ़ फीट तक गहरे खड्डे बने हुए हैं, जिनमें कई वाहन चालक गिरकर घायल भी हो चुके हैं। बरसात के दिनों में स्थिति और भयावह हो जाती है। खड्डों में तीन से चार फीट तक पानी भर जाता है, जिससे सड़क गायब सी हो जाती है और आवागमन बेहद जोखिम भरा बन जाता है।

ग्रामीणों का आरोप है कि इस मार्ग पर बड़े वाहनों के पीछे दोपहिया वाहन चलाना लगभग असंभव हो गया है। सड़क के उखड़ जाने से उठने वाली धूल के बड़े-बड़े गुबार न केवल राहगीरों को परेशान करते हैं, बल्कि दुर्घटना के जोखिम को भी कई गुना बढ़ा देते हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि वे इस समस्या के समाधान के लिए कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। ग्रामीणों ने चेताया है कि यदि शीघ्र ही सड़क की मरम्मत शुरू नहीं हुई, तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से तुरंत प्रभाव से सड़क सुधार कार्य शुरू करवाने की मांग की है, ताकि लोगों की दैनिक आवाजाही सुरक्षित हो सके।
