तहनाल में विधायक ने पौधा रोपित कर अमृत सरोवर की पूजा की

BHILWARA SHAHPURA
Spread the love


शाहपुरा, पेसवानी
वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान के तहत आज प्रातः 8.00 बजे ग्राम तहनाल के अमृत सरोवर धर्माउ तलाब पर ग्राम पंचायत की और से कार्यकम आयोजित किया गया जिसमें  विधायक डॉ० लालाराम बैरवा ने शिरकत की। 

विधायक ने सरोवर पूजन कर कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान की महत्वता बताते हुये कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में चलाई जा रही समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इस अभियान के तहत अपने परम्परागत जल स्त्रोत को सुरक्षित व पुनर्जिवित करने का समय आ गया है। पर्यावरण के प्रति हमारी सोच और जागरूकता को बढाना होगा। ग्राम पंचायत भवन के बाहर पौधा लगाया गया। मौक पर उपस्थित जनसमूह को एक पेड मॉ के नाम लगाने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम को उपखण्ड अधिकारी बाबू लाल ने भी संम्बोधित करते हुए तालाबों की सफाई रखने पर जोर दिया। उक्त कार्यकम में सरपंच गोविन्द कंवर, भोपाजी रामलाल, रामलाल पटेल, छाईलाल कुमावत, देबी नायक, खाना खांगस, अर्जुन गुर्जर, रामजस गुर्जर, विरेन्द्र सिंह, महावीर गोस्वामी, पंचायत समिति के सहायक प्रशासनिक अधिकारी सूर्यप्रकाश शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी सांवरलाल तिवाडी, कनि० सहायक महावीर सिंह के साथ ही ग्रामीण उपस्थित रहे।