महात्मा गांधी अस्पताल को राष्ट्रीय मानव अधिकार परिषद की सौगात , बच्चों के वार्ड के लिए 2 ऑयल हीटर भेंट

BHILWARA
Spread the love


भीलवाड़ा।

सेवा सप्ताह के अवसर पर राष्ट्रीय मानव अधिकार परिषद, ने महात्मा गांधी अस्पताल में बच्चों के वार्ड हेतु केन्सटार कंपनी के दो ऑयल हीटर भेंट किए। कार्यक्रम में अस्पताल के पीएमओ डॉ. अरुण गौड़ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

परिषद के मार्गदर्शक सीए महावीर गांधी और जिलाध्यक्ष मनीष बंब ने बताया कि सर्दी के मौसम में नवजात एवं छोटे बच्चों को ठंड से बचाना अत्यंत आवश्यक है। बच्चों के वार्ड में उपयोग होने वाले ऑयल हीटर सुरक्षित, स्मोक-फ्री होते हैं और कमरे की नमी कम नहीं करते। ये समान रूप से गर्माहट प्रदान करते हैं, जिससे बच्चों को निमोनिया, सर्दी-ज़ुकाम और अन्य संक्रमणों से सुरक्षा मिलती है।



पीएमओ डॉ. अरुण गौड़ ने कहा कि बच्चों के वार्ड में गर्म वातावरण बनाए रखना बेहद जरूरी है। परिषद द्वारा दिए गए ये ऑयल हीटर बच्चों के स्वास्थ्य संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। यह कदम मानव सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है।

कार्यक्रम में परिषद के जिला संरक्षक हेमंत कोठारी, संयोजक लक्की ब्यावट, सहसंयोजक अनुराग बाबेल, जिला उपाध्यक्ष सीए नवजोत सिंह, ललित बोहरा, प्राचीर समदानी, महिला विंग मंत्री सुनीता गांधी, पूर्व पार्षद सुरेश बंब, संगठन मंत्री सुशील लोढ़ा, ज्ञानचंद पगारिया, कोषाध्यक्ष विनोद सुखवाल, गिरिराज लड्ढा, अमित व्यास सहित कई पदाधिकारी एवं अस्पताल स्टाफ मौजूद रहे। परिषद द्वारा मरीजों की सुविधा हेतु किया गया यह योगदान सराहनीय बताया गया।