अवैध बजरी परिवहन पर काछोला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लगातार दूसरे दिन भी सख्ती से माफियाओं में मचा हड़कंप

BHILWARA
Spread the love


विक्रम सिंह @काछोला

काछोला थाना क्षेत्र में बजरी माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने एक बार फिर कड़ा रुख अपनाया है मंगलवार सुबह काछोला थाना पुलिस ने कटारिया खेड़ा–उमेदपुरा सीमा पर गश्त के दौरान अवैध बजरी परिवहन कर रहे एक डंपर को धर दबोचा डंपर चालक पुलिस की मौजूदगी देखते ही वाहन को सड़क किनारे छोड़कर फरार होने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस टीम की तत्परता के चलते डंपर को मौके पर ही जब्त कर थाने ले जाया गया
सूत्रों के अनुसार क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से अवैध बजरी परिवहन की शिकायतें लगातार सामने आ रही थीं, जिसके बाद थाना प्रभारी बालकिशन शर्मा ने विशेष टीम गठित कर नाकाबंदियां तेज करवाई थीं कार्रवाई की पुष्टि करते हुए शर्मा ने बताया कि—
“अवैध बजरी परिवहन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पुलिस लगातार गश्त और नाकाबंदी कर रही है। क्षेत्र में सक्रिय बजरी माफियाओं की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


इससे पहले भी सोमवार को काछोला थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ट्रैक्टर–ट्रॉलियों को जब्त किया था दो दिनों में हुई इन लगातार कार्रवाइयों से बजरी माफियाओं में भारी दहशत फैल गई है स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि रात के समय कटारिया खेड़ा, उमेदपुरा, थल कला, रूपपुरा सहित आसपास के मार्गों पर भारी वाहनों की आवाजाही बढ़ जाती है, जिनमें से कई अवैध बजरी लेकर गुजरते हैं पुलिस की हालिया सख्ती के बाद इन मार्गों पर गतिविधियां अचानक कम होती दिखाई देने लगी हैं क्षेत्रवासियों ने काछोला पुलिस की मुस्तैदी की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि अवैध खनन और परिवहन पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जा सके
कारवाई के दौरान काछोला थाना प्रभारी बालकिशन शर्मा सिपाही जीतराम प्रजापत सोमेश कुमार हरी सिंह मीणा हंसराज आदि जाब्ता मौजूद रहा