शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी
साहित्यिक संस्था साहित्य सृजन कला संगम के तत्वावधान में 27 नवंबर 2025, गुरुवार को 28वां लोक कवि मोहन मण्डेला स्मृति सम्मान समारोह एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर देश के अनेक प्रख्यात और चर्चित कवि मंच की शोभा बढ़ाएंगे।
संस्था अध्यक्ष जयदेव जोशी ने बताया कि आमंत्रित कवियों में राजस्थानी भाषा के ख्यातिप्राप्त कवि एवं साहित्यकार सत्यदेव संवितेन्द्र (जोधपुर), अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवयित्री डॉ. कीर्ति काले (नई दिल्ली), अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि एवं लाफ्टर फेम रास बिहारी गौड़ (अजमेर), राष्ट्रीय ओजस्वी कवि पंडित उमेश उत्साही (जयपुर), सुमधुर गीतकार विष्णु विश्वास (अंता), हास्य और श्रृंगार के कवि कानू पंडित (श्रीनाथद्वारा) तथा हास्य कवि दिनेश ‘बंटी’ (शाहपुरा) सहित अन्य कवि भाग लेंगे।

आयोजन के संयोजक एवं सूत्रधार, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि डॉ. कैलाश मण्डेला ने बताया कि सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन इस वर्ष भी रात्रि 7:30 बजे से श्री राम टॉकीज हॉल में किया जाएगा। हॉल में सीमित स्थान को देखते हुए कवि सम्मेलन के लिए फ्री पास जारी किए जाएंगे, ताकि भीड़ की स्थिति न बने।
प्रवेश पास म्यूजिक पॉइंट (त्रिमूर्ति सर्किल) तथा सुदर्शन एंटरप्राइजेज (कोर्ट के सामने) से प्राप्त किए जा सकेंगे। ‘पहले आओ पहले पाओ’ व्यवस्था के अनुसार समय पर पहुंचने वालों को ही उचित स्थान पर बैठने की सुविधा मिल सकेगी।
कार्यक्रम को लाइव करने की भी तैयारी की जा रही है, ताकि दूरस्थ श्रोता भी कवि सम्मेलन का आनंद ले सकें। लाइव लिंक की जानकारी जल्द उपलब्ध कराई जाएगी। फ्री पास 25 नवंबर से उपलब्ध होंगे।
देशभर में ख्याति प्राप्त इस वार्षिक आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इसमें जिले और बाहर से भी बड़ी संख्या में श्रोता हर वर्ष भाग लेते रहे हैं।
