शक्करगढ़
राजकीय प्राथमिक विद्यालय भीमपुरा में मंगलवार को सेवा दिवस का सरपँच प्रतिनिधि नंदलाल मीना के मुख्य आतिथ्य में किया गया कार्यक्रम के तहत विद्यालय में नामांकित सभी छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिवार एवं एसएमसी की ओर से ऊनी वस्त्र वितरित किए गए। इसके साथ ही ग्रामवासियों ने विद्यालय परिसर की सामूहिक साफ–सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।

आयोजन में पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी धर्मचंद मीणा, ग्राम पंचायत किशनगढ़ के प्रशासक प्रतिनिधि नंदलाल मीणा, एवं एसएमसी अध्यक्ष भेरू सिंह कानावत उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ग्राम के सभी सम्मानित नागरिकों ने भी सहभागिता निभाई।
संस्था प्रधान बाबूलाल रेगर ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय की एमसी ने तन, मन और धन से सहयोग दिया
