भीलवाड़ा। कोतवाली थाना पुलिस ने मोबाइल छीना-झपटी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई थानाधिकारी सुनील चौधरी के नेतृत्व में की गई।
पुलिस ने बताया कि बीती 15 नवंबर की सुबह एक महिला इंदिरा मार्केट बैंक के पास मोबाइल पर बात कर रही थी। तभी बाइक पर आए दो युवक उसका मोबाइल छीनकर तेज गति से फरार हो गए।

पीड़िता ने 17 नवंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत वारदात के सीसीटीवी फुटेज व अन्य सुरागों के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने मामले में मोहम्मद सोहेल (26) और मोहम्मद सोहिल (33), निवासी गायत्रीनगर को हिरासत में लिया है । पुलिस मामले की अग्रिम जांच में जुटी है ।
