बुजुर्ग चरवाहे की हत्या का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

BHILWARA
Spread the love


भीलवाड़ा। हमीरगढ़ थाना पुलिस ने बुजुर्ग चरवाहे की हत्या का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा कार्रवाई थाना प्रभारी संजय गुर्जर के नेतृत्व में गठित टीम ने की।

पुलिस ने बताया की बीती 13 नवंबर को सूचना मिली कि हमीरगढ़ हवाई पट्टी के पास जंगल में एक बुजुर्ग व्यक्ति हाथ–पैर बंधे बेहोशी की अवस्था में पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि मृतक सोहनलाल गाडरी (69), निवासी गणेशपुरा, गंगरार, अपने बकरे चरा रहा  था । दोपहर करीब 2.30 बजे उसके पुत्र देवीलाल और पुत्री अनीता चाय देने पहुंचे तो देखा कि सोहनलाल के हाथ-पैर पगड़ी से बंधे, मुंह पर टॉवल बंधा था और वह उलटे मुंह जमीन पर था। इस दौरान मृतक के दो बकरे भी गायब मिले।


घटना के बाद परिजन उसे एमजीएच हॉस्पिटल भीलवाड़ा लाए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने  मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

जिसमे आरोपी पिलेश उर्फ पिलिया कंजर व उसके साथी द्वारा मोटरसाइकिल पर घूमकर चोरी के स्थानों की रेकी करना और वारदात वाले दिन हवाई पट्टी के पास पंहुचते हुए सोहनलाल के हाथ-पैर व मुंह बांधकर दो बकरे चुरा कर फरार होना पाया गया।

जिसके बाद पुलिस ने तकनीकी जांच और सूचना तंत्र की मदद से मुख्य आरोपी पिलेश उर्फ पिलिया कंजर (26) निवासी कंजर बस्ती, विजयपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस मामले की जाँच में जुटी है और शेष आरोपियों की तलाश का रही है ।