चलती रोडवेज बस से उतरते समय युवक की दर्दनाक मौत , बेरिसाल कट के पास हादसा, सिर कुचलने से मौके पर ही तोड़ा दम

BHILWARA BIJOLIYA
Spread the love

बिजोलियारमेश गुर्जर

भीलवाड़ा से कोटा जा रही एक रोडवेज बस से उतरते समय आज सुबह 10 बजे एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा बेरिसाल कट के पास हुआ, जब युवक चलती बस से नीचे उतरने की कोशिश कर रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक को बेरिसाल में उतरना था। जैसे ही बस गांव के पास पहुंची, वह चलती बस से उतरने लगा और असंतुलित होकर नीचे गिर गया। इसी दौरान बस के पिछले पहिए की चपेट में आकर उसका सिर बुरी तरह कुचल गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। बस में सवार अन्य यात्रियों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतक युवक बेरिसाल गांव का ही निवासी बताया जा रहा है, जो भीलवाड़ा की तरफ़ से लौट रहा था। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने की तैयारी की जा रही है।