पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पकड़ी, एक आरोपी गिरफ्तार

BHILWARA
Spread the love


आसिंद । शम्भूगढ़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध अंग्रेजी शराब से भरी ईको कार को जब्त कर उसके चालक को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी मोतीलाल ने बताया की 18 नवंबर को गश्त के दौरान पुलिस भगतपुरा से आमेसर मार्ग पर पहुंची , जहाँ बंक्याराणी माताजी मंदिर चौराहे के पास एक संदिग्ध ईको गाड़ी दिखाई दी, जिसकी डिग्गी में शराब के कार्टून भरे हुए नजर आए।

पुलिस ने वाहन को रुकवाकर चालक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम महेन्द्र मेवाड़ा निवासी बरसनी बताया। वैध लाइसेंस और परमिट मांगने पर वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस को रम, व्हिस्की, मैजिक मोमेंट और रॉयल स्टैग ब्रांड की अंग्रेजी शराब के कई कार्टन मिले, जिन्हें मौके पर ही जब्त कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अवैध शराब परिवहन का मामला दर्ज किया है।