सरकारी अनदेखी के खिलाफ पंचायतीराज कार्मिकों का मोर्चा, बीडीओ व प्रधान को सौंपा ज्ञापन

BHILWARA
Spread the love

मांडलगढ़।

पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति जयपुर के आह्वान पर मंगलवार को ब्लॉक स्तर पर प्रदेशभर में पंचायत समिति कार्यालयों में ज्ञापन सौंपे गए। मांडलगढ़ में समिति के ब्लॉक अध्यक्ष हरिशंकर तेली एवं कार्यवाहक अध्यक्ष रमेश कुमार मीणा के नेतृत्व में प्रधान जितेंद्र मूंदड़ा व विकास अधिकारी संगीता व्यास को मुख्यमंत्री, पंचायतीराज मंत्री और विभागीय अधिकारियों के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में मांग की गई कि मंत्रालयिक कार्मिकों की वर्षों से लंबित मांगों जैसे पदनाम परिवर्तन, कार्य विभाजन, अंतर जिला स्थानांतरण, नोशनल परिलाभ, शेष पदों पर नियुक्ति व ग्रामीण भत्ता सहित सभी मांगों पर शीघ्र निर्णय लिया जाए।

संघर्ष समिति ने कुछ संगठनों द्वारा पंचायतीराज विभाग व 2013 कनिष्ठ लिपिक भर्ती प्रक्रिया को लेकर लगाए जा रहे भ्रामक आरोपों की निंदा करते हुए ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

जिला प्रतिनिधि कमलेश गुर्जर ने बताया कि यह आंदोलन चरणबद्ध है। पहले चरण में ब्लॉक स्तर पर ज्ञापन सौंपे गए हैं, जबकि दूसरे चरण में मंगलवार को जिला मुख्यालयों पर अधिकारियों को ज्ञापन दिए जाएंगे। उसके बाद प्रदेश स्तर पर रणनीति तय कर आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा।

इस दौरान समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश मीणा सहित राधेश्याम अहीर, आशीष कुमार, मुकेश जोशी, रमजान मोहम्मद, रतनलाल जाट, देवीलाल, ज्योति मारू, सुनीता सोडाणी, मंजू तेली, अनीशा बानो, रेनू पारीक, कैलाश धाकड़, फूलचंद मीणा, सत्यनारायण सुथार, मुकेश खटीक सहित अनेक मंत्रालयिक कर्मचारी मौजूद रहे।