रॉयल्टी इंचार्ज पर हमले के दो आरोपित गिरफ्तार, अदालत ने भेजा जेल

BHILWARA
Spread the love


भीलवाड़ा । बजरी रॉयल्टी इंचार्ज पर हमले के आरोपित दो युवकों को हनुमान नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

सहायक उप निरीक्षक कैलाशचंद्र ने बताया कि करीब एक माह पहले रॉयल्टी इंचार्ज आकाश मीणा पर धूवाला के मुकेश 28 पुत्र अमराराम मीणा व मनराज 27 पुत्र खेमराज मीणा ने हमला कर दिया था।

इसे लेकर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में मुकेश व धनराज को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जहाजपुर न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।