भीलवाड़ा। शहर से सटे कोठारी नदी क्षेत्र में शनिवार सुबह दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। नदी किनारे चल रहे खुदाई कार्य के दौरान अचानक मिट्टी का विशाल ढाव ढह पड़ा, जिसमें दबकर दो मजदूर युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और कुछ ही मिनटों में नदी किनारा पुलिस, ग्रामीणों और भीड़ से भर गया।
खुदाई के दौरान ढह गया ढाव, दो युवक दबे
सदर थाना प्रभारी कैलाशकुमार विश्नौई के अनुसार सुबह चार युवक ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर कामधेनू बालाजी मंदिर के पीछे कोठारी नदी पहुंचे थे। मिट्टी निकालने के दौरान ढाव अचानक नीचे खिसक गया और दो युवक दीपु सिंह (27) पुत्र भंवरसिंह रावणा राजपूत और पूरण (19) पुत्र दुर्गालाल बागरिया उसमें दब गए।

साथियों की चीख-पुकार पर ग्रामीण दौड़े, पुलिस ने संभाला मोर्चा
हादसा होते ही साथ मौजूद उनके साथी राजू रैगर और सोहेल मोहम्मद ने शोर मचाकर मदद बुलाई। मंदिर परिसर में मौजूद लोग तत्काल मौके पर पहुंचे। सूचना पर सदर और सुभाषनगर थाना पुलिस जाब्ता भी मौके पर पहुंच गया। ग्रामीणों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों को बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बजरी निकालने की आशंका, वास्तविक कारण रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगा
स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक नदी से बजरी निकाल रहे थे और उसी दौरान ढाव ढह गया। हालांकि पुलिस का कहना है कि परिजनों की रिपोर्ट और जांच के बाद ही हादसे का वास्तविक कारण सामने आ पाएगा।
कोठारी नदी क्षेत्र में हुए इस हादसे ने सुरक्षा व्यवस्था और अवैध खुदाई को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
